#लॉटरी के मुख्य सरगना तिसरा से अनील, लोको बाजार से आशीष और बुलेट#
झरिया: धनबाद जिला में अपराध के ग्राफ में बेतहासा वृद्धि हुई है। पुलिस अपराध को रोक पाने में तो नाकाम हो ही रही है। वही दूसरी तरफ दो नम्बर के धंधेबाज़ और अवैध रूप से अवैध धंधे भी फल फूल रहे है। अगर बात करें झरिया कोयलांचल कि तो इन दिनों झरिया शहर के आस पास क्षेत्रों में नकली लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। धनबाद जिला के झरिया से जहां थाना से महज 5 से 6 सौ मीटर के दायरे में चिल्ड्रेन पार्क गेट से लेकर पोद्दार पाड़ा तक में कई दुकानें के सामने खड़े होकर तो अण्डा दुकान की आड़ में नकली लॉटरी का धंधा बेखौफ चला रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से नकली लॉटरी टिकट के सरगना समीर अहमद के एजेंटो के जरीए झरिया कोयलांचल सहित धनबाद जिला में नकली लॉटरी टिकटों का धंधा बेखौफ चला रहा है। खुलेआम एजेंट समीर का नाम ले रहा है.ऐजेंट को भी नही डर है प्रशासन का। नकली लॉटरी टिकट खरीदने वाले भी लोग बेख़ौफ़ होकर पैसे देकर नकली टिकट खरीद रहे है। और एजेंट खुलेआम बेच रहा है। तस्वीरो में साफ दिख रहा है एजेंट खुलेआम टिकट बेच रहा है। लोग बताते है कि यहां हर रोज नकली लॉटरी टिकटों का खेल खेलाया जाता है और पुलिस की गश्ती भी इधर होती है लेकिन क्या मज़ाल की इसपर कार्रवाई हो। इस धंधे से आस पास के क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है। लोगों का कहना है कि आखिर थाने की पुलिस कर क्या रही है. मृणालकांत सिंह का कहना है कि लॉटरी घातक बीमारी की तरह है गरीब लोगों के मन में समा चुकी है. झरिया, भगतडीह, परसाटांड़, धनसार पाथरडीह मोहन बाजार, लोदना बाजार तीसरा क्षेत्र में नकली लॉटरी टिकट का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. प्रशासन इन लोगों पर नकेल कसने नकाम साबित हो रही है। ये लॉटरी मुख्य सरगना झरिया से समीर अहमद, तिसरा में अनील , लोको बाजार में आशीष, बुलेट है. जामाडोबा से तनवीर और मुन्ना. लोदना बाजार और लोदना मोड़ में उमेश है लॉटरी के मुख्य सरगना. और भौरा से अजय है। ये लोग बेखौफ होकर अपने अपने क्षेत्रों में नकली लॉटरी कारोबार धड़ल्ले से चला रहे है।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |