हरी ओम संस्था हमेशा दुखी परिवार के साथ खड़ा रहने का प्रयास करती है बबलू महतो
बलियापुर –हरिओम सेवा संस्था के द्वारा आमटाल गांव के पीड़ित परिवार को सहयोग हेतु मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो के हाथों से पीड़ित परिवार को सहयोग राशि दिया गयाl
विगत कुछ दिन पहले आमटाल गांव के घुटुकुली के एक परिवार के साथ बहुत ही दुखद दुर्घटना घटी थी पिता रंजीत बावरी का घटनास्थल पर ही मौत हो गया था और उसका पत्नी का हाथ बुरी तरह फैक्चर हो गया था और उसके पुत्र जो कि 3 साल का था उसका सर पर काफी गंभीर चोट आई थी बच्चे के स्थिति काफी नाजुक था शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद के डॉक्टरों के द्वारा रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था चोटिल बच्चे का रांची रिम्स में डॉक्टर विकास कुमार के देखरेख में अच्छे से इलाज चल रहा है इस विषय में गांव के युवकों के द्वारा कुछ पत्रकार समाजसेवी को इसकी जानकारी दिया गया जिसे ट्वीट के माध्यम से महावीर झारखंडी, , चंदन भूमिहार ने चंपई सोरेन को जानकारी दिया ताकि उस बच्चे का अच्छे से इलाज हो सके आज हरिओम सेवा संस्था के सदस्यों ने आमटाल पहुंचकर उसके परिवार को सहयोग राशि देकर एक छोटा सा मदद करने का प्रयास किया इस नेक कार्य में सहयोग किया संस्था के संस्थापक सदस्य प्रभास पाल, विनोद सिंह, प्रेमांशु पाल, संस्था अध्यक्ष डॉक्टर स्वरूप चौधरी ,सक्रिय सदस्य शीतल दत्ता ,दयाल बावरी ,चंदन भूमिहार ,हारू बावरी ,बबलू बावरी ,अनिल महतो ,शंकर दास, संजय रावत, विवेकानंद गौतम, प्रधानखानता पंचायत समिति अमित बनर्जी ,अमित सुंडा, नारू भट्टाचार्य ,बिट्टू चंद्रा ,आलोक माजी ,गोपाल गोराई ,मिथुन चक्रवर्ती, रॉकी चटर्जी , आमोद बावरी ,तूफान चंद्रा ,विनोद खटीक ,गजेंद्र नाथ पांडे ,अभय दीक्षित, अविनाश महतो, वरुण महतो ,सुधीर चटर्जी ,एमडी साजिद हुसैन ,पिंटू पाल, संस्था के महिला अध्यक्ष संचिता सहा रंजीत, दिनेश, मुकेश, मृतक रंजीत बावरी के मां वैशाखी बावरी, बड़ा भाई संजय बावरी ,कार्तिक बावरी ,प्रभास बावरी ,मगन बावरी ,नकुल बावरी, भागीरथ बावरी तथा ग्रामीण मौजूद थे
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |