धनबाद: शुक्रवार को धनबाद के सीएसआईआर में महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन शामिल हुईं। जिसमें सीएमआर आई के डायरेक्टर ए. के. मिश्रा, मीरा मिश्रा, मोटिवेशनल स्पीकर डेजी वरुण भी मुख्य अतिथि रहे। महिला दिवस कार्यक्रम में पहला कदम के उत्कृष्ट कार्य के लिए सचिव अनीता अग्रवाल को सम्मानित किया गया। अनीता निरंतर दिव्यांग बच्चों के हित के लिए और इनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहती हैं। उपस्थित अतिथियोँ ने सम्मान देकर पहला कदम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐसे बच्चे जिन्हे कोई भी जल्द स्वीकार नहीं कर पाता वैसे बच्चें को स्ववलंबी बनाना उन्हें शिक्षित करना,रोजगार देना,उन्हे समाज से जोड़ना अपने आप में बहुत सराहनीय कार्य है जो पहला कदम स्कूल द्वारा किया जा रहा है।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |