धनबाद: शनिवार को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक हीरापुर पुराना आवाज प्रेस के समीप बबलू सरकार के आवास में हुआ। बैठक की अध्यक्षता डोरा मंडल ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने कहा कि विगत दिनों बीसीसीएल मुख्यालय के गेस्ट हाउस के समीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पुराना गाड़ी खराब अवस्था में रखा हुआ है।इसी मुद्दा को लेकर पिछले दिनों समिति का एक प्रतिनिधिमंडल बीसीसीएल सीएमडी समिरन दत्ता से मिले थे। इस पर बीसीसीएल सीएमडी ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया था की नेताजी के गाड़ी को मरम्मत करके बढ़िया तरीका से म्यूजियम में रखेंगे।इस पर ठाकुर ने कहा कि इस सवाल पर सीएमडी यदि कोई पहल नहीं करते तो आगामी दिनों आंदोलन किया जाएगा। साथ ही साथ पूर्व सांसद स्वर्गीय ए.के. राय का आदमकद मूर्ति धनबाद शहर में किसी जगह स्थापित करने का बात किया गया।बैठक में मुख्य रूप से डोरा मंडल,बबलू सरकार, राणा चट्टराज,सुशोवन चक्रवर्ती, रघुनाथ राय,शिबू चक्रवर्ती,टोन बनर्जी, कलाम भट्टाचार्जी, समीर मंडल,राजू प्रमाणिक, कल्याण राय आदि लोग शामिल थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |