मां की पुण्यतिथि जीता जागता मंदिर रूपी वृद्धाश्रम में मनाना उचित लगा: आरएन चौरसिया
धनबाद:शनिवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में समाजसेवी स्व. नवरत्न देवी की प्रथम पुण्यतिथि वृद्धजनों के बीच बहुत श्रद्धा से मनाई गई। आश्रम में स्वर्गीय नवरत्न देवी की पुत्र वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र नाथ चौरसिया ने कहा बहुत सोच विचार करके मेरी मां की पुण्यतिथि जीता जागता मंदिर रूपी लालमणि वृद्धाआश्रम में मनाने का निर्णय इसलिए लिया कि वृद्धों की सेवा कर के स्वर्गीय मां को आत्मिक एवं हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित कर सकूं। यहां उनकी पुण्यतिथि मना कर वृद्धजनों का दिल से सच्चा आशीर्वाद मिला है जिससे मुझे बहुत ही आत्मिक सुकून मिला है। भावुक होते हुए उन्होंने कहा इस निस्वार्थ सेवा से मेरी स्वर्गीय माता की आत्मा को अवश्य शांति मिली होगी। पत्रकार रविंद्र नाथ चौरसिया ने समस्त वृद्धजनों के लिए स्वादिष्ट भोजन का व्यवस्था कर अपने हाथों से भोजन परोसा। स्वर्गीय नवरत्न देवी की प्रथम पुण्यतिथि में आरएन चौरसिया ओंकार मिश्रा उनके पत्रकार मित्र मनोज कुमार एवं संजय कुमार एवं अन्य पत्रकार मित्र उपस्थित थे। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा समाजसेवियों सेवाकर्ताओं के साथ-साथ अब पत्रकार वर्ग भी अपने परिजनों की पुण्यतिथि, अपने बच्चों का जन्मदिन, नित्य हमेशा आश्रम का खबर छाप कर तथा अन्य प्रयोजनों में वृद्धजनों की सेवा कर रहे हैं इसके लिए ईश्वरीय कृपा जरूर बरसेगी इस नेक सेवा कार्य के लिए समस्त पत्रकारों को आश्रम प्रबंधन की ओर से हार्दिक नमन।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |