विभिन्न देशों से 100 से भी ज्यादा श्रद्धालुओं का जयपताका स्वामी के साथ होगा धनबाद आगमन
धनबाद: शनिवार को इस्कॉन धनबाद के धैया केंद्र में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में केंद्र अध्यक्ष नाम प्रेम प्रभु और उपाध्यक्ष दामोदर गोविंद प्रभु द्वारा न्यू टाउन हॉल, गोल्फ ग्राउंड में 12 मार्च, संध्या 4:00 बजे से होने वाले इस ऐतिहासिक हरे कृष्णा उत्सव जिसमें 2000 से भी धनबाद वासियों की उपस्थिति रहने वाली है इसकी रूपरेखा विस्तार में बताई गई। और बताया कि धनबाद में पहली बार सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करने के लिए 12 मार्च को रूस यूक्रेन और विभिन्न देशों से एक सौ से भी ज्यादा श्रद्धालु जयापताका स्वामी के साथ धनबाद आ रहे हैं। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ 12 मार्च संध्या 4:00 बजे विदेश से पधारें भक्तों द्वारा मनमोहक मधुर हरे कृष्ण कीर्तन से होगा। धनबाद विधायक राज सिन्हा, सांसद पशुपति नाथ और कुछ गणमान्य मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करने के उपरांत महाराज के साथ आए हुए विदेशी भक्तों द्वारा चकर डांस, रिबन स्टिक्स पोई डांस और श्याम डांस जैसी विभिन्न विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी। धनबाद वासियों को साक्षात जयापताका स्वामी द्वारा सुंदर भगवत कथा श्रवण करने का यह एक दुर्लभ और सुंदर अवसर है।
जयापताका स्वामी का जन्म मिलवाऊकी अमेरिका में हुआ था। जयापताका स्वामी ने केवल 18 वर्ष की उम्र में श्रीला प्रभुपाद से सन्यास दीक्षा प्राप्त की थी जिसके पश्चात उन्होंने भगवत धर्म के प्रचार हेतु अनगिनत सेवाओं का नेतृत्व संभाला। अपने गुरु के आदेश को पूरा करते हुए उन्होंने नवद्वीप मायापुर को इस्कॉन मुख्यालय के रूप में विकसित किया जो आज केवल बंगाल का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का माना हुआ सबसे सुंदर आध्यात्मिक पर्यटक स्थान बन चुका है। महाराज अब तक 60,000 से भी ज्यादा भक्तों को दीक्षा देते हुए अपने शिष्य के रूप में स्वीकार चुके हैं। इनके अलावा और भी ढेर सारी सेवाएं जैसे इस्कॉन के विभिन्न मंदिरों और केंद्रों में मंदिर अध्यक्ष की सेवा, विदेशी जन्म लेने के बाद भी बंगाली सीख कर बंगाली भाषा में प्रचार करने की सेवा इत्यादि द्वारा महाराज ने बहुत सारे लोगों के जीवन को परिवर्तित किया है।इस स्वर्ण अवसर पर सुहागा लगाते हुए नाम प्रेम प्रभु ने यह सूचना दी की जयापताका स्वामी के साथ इस्कॉन के दो और वरिष्ठ सन्यासी धीर दामोदर स्वामी और नरसिंह स्वामी भी इस कार्यक्रम में सुंदर भागवत कथा द्वारा धनबाद वासियों को आलोकित करेंगे। प्रेस वार्ता में यह यह बताया गया की हरे कृष्णा उत्सव में आए हुए श्रद्धालुजनों के पास पलक झपक ने का भी समय नहीं होगा क्योंकि इन प्रस्तुतियों के अलावा आए हुए विदेशी भक्तों द्वारा लोंग ड्रीम ड्रामा अर्थात एक लंबा स्वप्न नाटिका श्री चैतन्य महाप्रभु द्वारा झारखंड में की गई लीलाओं पर एक अद्भुत प्रस्तुति और श्री कृष्ण कि मोती के पेड़ उगाने वाली लीला पर पर सुंदर नाटक भी प्रस्तुत किया जाएगा। नाम फ्रेम प्रभु ने कहा की 2000 से भी ज्यादा भक्तों के आने की अपेक्षा है और सारे भक्तों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी टाउन हॉल के बाहर भी बड़ी एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम प्रकाशित किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तों के लिए प्रचुर मात्रा में अत्यंत स्वादिष्ट भव्य महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी।परम पूज्य जयापताका महाराज और उनके संग आने वाले भक्तों के आगमन और कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था इस्कॉन धनबाद के दोनों केंद्र धैया और कुसुम विहार द्वारा मिलकर की जा रही है|
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |