Dhanbad News
धनबाद : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक (जीएम) अनूप शर्मा ने 11 मार्च को धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने धनबाद मंडल के अधिकारियों को मॉडल स्टेशन की विकास परियोजना को लागू करने का निर्देश दिया.
धनबाद पहुंचने के बाद शर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कमल किशोर सिन्हा व निवर्तमान डीआरएम आशीष बंसल के साथ स्टेशन के दक्षिण की ओर विस्तार, प्रस्तावित गया रेल ब्रिज अंडरपास, रेलवे कॉलोनी सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और उन्हें पूरा करने का निर्देश दिया.
रेलवे बोर्ड ने धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत मॉडल रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने के लिए नामित किया है. धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत 156 विभिन्न श्रेणी के रेलवे स्टेशन हैं, जिनमें गढ़वा रोड डालटनगंज, कोडरमा, गोमोह, पारसनाथ, लातेहार, पहाड़पुर, कतरासगढ़, हजारीबाग रोड, चोपन, रेणुकुट, नगर उंटारी, गढ़वा, टाउन, चंद्रपुरा सहित 15 स्टेशनों को विकास के लिए चुना गया है. 444 करोड़ रुपये की लागत से झारखंड के विभिन्न रेलवे जोन के अंतर्गत कुल 57 रेलवे स्टेशनों को इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत चुना गया है. ईसीआर के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म और अन्य उच्च स्तरीय सुविधाएं बहाल की जाएंगी.
ईसीआर महाप्रबंधक ने धनबाद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए मंडलीय अधिकारियों को खतरनाक रूप से जर्जर क्वार्टरों को गिराने और अमृत भारत रेलवे स्टेशन परियोजना कार्य शुरू करने को कहा गया है.
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |