Dhanbad News
कोयलांचल के मजबूत और चर्चित घरानों का विवाद शनिवार को फिर जमीन पर आ गया. कई सनसनीखेज आरोप भी लगे और सवाल भी दागे गए. इसके साथ ही दो गोतनियो की लड़ाई में एक तीसरा कोण हर्ष सिंह को भी शामिल कर लिया गया. सिंह मेंशन की बहू व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने शनिवार को अपने आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज खुलासा किया.
रागनी सिंह का सनसनीखेज आरोप, विधायक के देवर ने ही मरवाया नीरज सिंह को
धनबाद :कोयलांचल के मजबूत और चर्चित घरानों का विवाद शनिवार को फिर जमीन पर आ गया. कई सनसनीखेज आरोप भी लगे और सवाल भी दागे गए. इसके साथ ही दो गोतनियो की लड़ाई में एक तीसरा कोण हर्ष सिंह को भी शामिल कर लिया गया. सिंह मेंशन की बहू व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने शनिवार को अपने आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने अखबार में छपी एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि एक योजना के तहत नीरज सिंह की हत्या कराई गई. हत्या कराने वाले ने एक तीर से दो निशाना साधा.
एक भाई को दुनिया से उठवा दिया और दूसरे को जेल में डलवा दिया
एक तो एक भाई को दुनिया से उठवा दिया और दूसरे को जेल में डलवा दिया. ऐसा करने वाला कोई और नहीं बल्कि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का देवर हर्ष सिंह है. उन्होंने कभी बिना नाम के आरोप लगाए तो कभी सीधे-सीधे हर्ष सिंह का नाम लिया. झरिया विधायक को भी रागिनी सिंह ने कठघरे में खड़ा किया. कहा कि जिस अजय रवानी का सीधा संबंध कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान और अमन सिंह से है, उसको विधायक ने अपनी गाड़ी का चालक रखा. सवाल दागा कि विधायक के साथ वह चालक किन-किन महत्वपूर्ण जगहों पर गया होगा, किन-किन कार्यालयों में गया होगा, किन-किन अधिकारियों के पास गया होगा, उनकी रेकी की होगी. पुलिस प्रशासन के लिए भी यह बड़ा खुलासा है. अजय रवानी सब जगह की सूचना प्रिंस और अमन तक पहुंचाता होगा. रागिनी सिंह ने कहा कि उन लोगों को भी आश्चर्य होता था कि आखिर सब का नंबर, घर का पता, ठिकानों की जानकारी प्रिंस एवं अमन सिंह को कैसे लग जाती है. लेकिन अजय रवानी के करतूतों का खुलासा होने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया है.
विधायक और हर्ष सिंह रहे निशाने पर
वैसे कुल मिलाकर रागिनी सिंह ने आज झरिया विधायक को घेरा. हर्ष सिंह भी लपेटे में आये.सिंह मेंशन और रघुकुल में अभी विवाद चल रहा है. 2017 में नीरज सिंह की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में रागिनी सिंह के पति व झरिया के पूर्व विधायक एवं नीरज सिंह के चचेरे भाई संजीव सिंह धनबाद जेल में बंद है. रागिनी सिंह ने सवाल दागा कि लगातार वह लोग नीरज सिंह हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रघुकुल वाले इसे पीछे हट जा रहे है. रागिनी सिंह तो शनिवार को बेहद मुखर और आक्रामक दिखी. उन्होंने बारी बारी से कोयलांचल में अपराध की घटनाओं को भी अजय रवानी से जोड़ा. कुल मिलाकर विधायक के साथ-साथ हर्ष सिंह रागिनी सिंह के निशाने पर रहे.
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |