Dhanbad News
बैठक में 7 चयनित स्थलों पर हनुमान जयंती मनाने का निर्णय
धनबाद: बुधवार को क्रीड़ा भारती धनबाद जिला ग्रामीण की प्रथम बैठक भूली, बाईपास रोड, स्वराज ट्रैक्टर के कार्यालय में अध्यक्ष सुरेश महतो के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन मिलन सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक कौशल कुमार ने सर्वप्रथम क्रीड़ा भारती के उद्देश्य को बताते हुए परिपाटी के अनुसार बैठक में प्रारंभ परिचय एवं समापन की विधि से समिति के सदस्यों को अवगत कराएं। तदुपरांत क्रीड़ा भारती की स्थापना दिवस हनुमान जयंती भव्य रूप से मनाने की योजना पर चर्चा की गई। इस वर्ष हनुमान जयंती चैत्र माह की पूर्णिमा 6 अप्रैल को है इसी संदर्भ पर बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के 7 चयनित स्थलों पर हनुमान जयंती मनाने का योजना बनी। समिति में तीन बहनों जोड़ने पर चिंता- मंथन की गई। ग्रामीण क्षेत्र में महिला सर्वेक्षण करने के विषय पर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष सुरेश महतो ने अधिक से अधिक कीड़ा केंद्र प्रारंभ करने की तथा ग्रामीण खेलों का अत्याधिक आयोजन कराने का घोषणा की। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष मिलन सिंह, उपाध्यक्ष सत्यम राय,ज्योति लाल महतो, उदय प्रताप सिंह,सत्यदेव हेंब्रम, विष्णु कुमार,भीम लाल भंडारी, विजय कुमार,हेमंत कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |