धनबाद:बुधवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सक्रिय सलाहकार समिति के सदस्य रामधारी ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक ईकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की 106 वीं कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक झारखंड के देवघर में संपन्न हुई। जिसमें महासंघ के पदाधिकारी के अलावे कोल इण्डिया के समस्त कम्पनियों के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित हुये।इस कार्यक्रम का उदघाटन भाषण भा.म.संघ के राष्ट्रीय मंत्री सह जे.बी.सी.सी.आई. सदस्य सुरेन्द्र पांडेय ने की।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप भा.म.संघ के कोल उद्योग प्रभारी सह जे.बी.सी.सी.आई. सदस्य के.लक्ष्मा रेडडी के अलावे भा.म.संघ झारखंड प्रदेश के महामंत्री ब्रृजबिहारी शर्मा भी उपस्थित थे। के. लक्ष्मा रेड्डी ने अपने भाषण में जी-20 एवं एल-20 पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये बताया कि जी 20 में भारत देश एल20 में भारतीय मजदूर संघ को अध्यक्षता करने का मौका मिला जो गौरव की बात है। उन्होंने संगठन की सदस्यता बढ़ाने एवं मजबूती करने पर बल दिया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष टीक्केश्वर सिंह राठौर एवं संचालन महामंत्री सुधीर घुरडे ने किया ।इस बैठक में महासंघ के महामंत्री सुधीर घुरड़े के द्वारा अपने संबोधन के बाद भा.म.संघ के राष्ट्रीय मंत्री सह जेबीसीसीआई के सदस्य सुरेन्द्र पांडेय के द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि 11वाँ वेतन समझौता समय से पूर्व गठन हुआ, और 19 प्रतिशत एम.जी.बी.देने पर सहमति भी हुआ लेकिन एलाउन्स सहित सभी अन्य मुद्दे पर समझौता को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा टाल मटोल की निती अपनाई जा रही है जो भा.म.संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा यदि प्रबंधन जल्द से जल्द पूर्ण रुप से समझौता नहीं होता है तो संघ द्वारा उग्र आन्दोलन का रुप रेखा तैयार किया जाएगा। साथ-साथ कोल उद्योग में कार्यरत ठेका मजदूरों- आउटसोसिंग मजदूरों को एच.पी.सी. का बेज देने, महंगाई को देखते हुये पुराने वेतन एच.पी.सी. को पुनरक्षित करने, इ.पी.एफ. के जगह पर सी.एम.पी.एफ. कटौती करने ठेका मजदूरों को भी इन्सेन्टीव देने भारत सरकार के गजट के अनुरूप मालिक बदल सकते हैं परन्तु कान्ट्रेक्टर मजदूर नहीं के आधार पर इन्हें संरक्षीत करने 12घंटे एव 24 घंटे कार्य के बजाय 8 घंटे का कार्य लेने का प्रस्ताव भारत माता की जय की नारे के साथ प्रस्ताव पारित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जयनाथ चौबे,अशोक मिश्रा,पी माधव नायक,अयोध्या मिश्रा, मजहरूल हक अंसारी,आशीष मूर्ति,महेंद्र पाल सिंह,सुरभि स्वाई, अरुण प्रधान,अशोक कुमार सूर्यवंशी,उमेश कुमार सिंह,प्रेम शंकर मंडल,सी.बी. प्रसाद, मनोज कुमार रजक,राजीव रंजन सिंह,संजय कुमार चौधरी, दिलीप कुमार,रविंद्र मिश्रा, नवल किशोर सिंह,महेंद्र गुप्ता,विनोद सिंह,मृत्युंजय सिंह अंगद उपाध्याय गोविंद कुमार,रविकांत सिंह,कैलाश मिश्रा, आर.पी.मंडल, प्रवीन कुमार पंडित संतोष मंडल,विजय कुमार पांडे, सुदामा राजभर,जय प्रकाश पांडे, नवीन रसूल पवन कुमार, दारा सिंह,सुभाष चंद्र प्रधान,सुरेंद्र कुमार खालेर,ओंकार प्रसाद द्विवेदी, परसुन कु.चौहान,रोहन प्रसाद उपाध्याय,विजय सिंह, राजेश कुमार,द्विवेदी, देवेंद्र तिवारी,एम.शरण यादव, राजेश कुमार पटेल,मनोज कुमार सिंह, मनोज कु. प्रसाद,जयंत होसले, सी. बी.प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |