Dhanbad News
धनबाद: रानी रोड, भुदा, शीतला मंदिर का पुनरुद्धार किया जा रहा है.प्रथम तल की ढलाई में मजदूरों के साथ मोहल्ले के लोगों ने श्रम दान किया।विदित हो कि करीब 25 वर्षो से पुरानी करकट की छत के नीचे शीतला माँ विराजमान थी। मंदिर कमेटी के सदस्यों और आसपास के लोगो के आर्थिक सहयोग से मंदिर का पुनरुद्धार किया जा रहा है। मंदिर के निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण सहयोग करने और मंदिर निर्माण देखने के लिए सैकड़ों भक्तजन उपस्थित हुए। शीतला माँ मंदिर कमेटी के सत्येंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, धीरज शर्मा, बी. पी. सिंह ,रमेश सिंह राणा दा, सुनील झा, रामाशीष शर्मा, श्रीकांत तिवारी, अनिल राय,मेघनाद महतो समेत अन्य सदस्य एवं भक्तजन उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |