धनबाद: दुहाटांड में बसपा धनबाद जिला के तत्वाधान में बामसेफ डीएसफोर एवं बहुजन समाजवादी पार्टी के जन्मदाता संस्थापक कांशीराम का 89 वां जन्मदिन समारोह संपन्न हुआ। सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर एवं बहुजन नायक कांशीराम की की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया एवं सामूहिक रूप से इन दोनों महापुरुषों के के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसपा के केंद्रीय राज्य प्रभारी सतीश बौद्ध और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बसपा झारखंड प्रदेश प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास ने दोनों महापुरुषों के योगदान पर प्रकाश डालते हुए लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभय कुमार एवं संचालन संचालन जिला उपाध्यक्ष गणेश भारती के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बसपा प्रदेश सचिव गौतम कुमार, मनोज कुमार दास, जितेंद्र दास, बाबू राम मांझी, ललन आनंदकर,सुधीर चंद्र दास, हरे कृष्णा राम, निरंजन गोप, एजाज खान, जयश्री शंभू, राजकुमार दास, अशोक कुमार कनौजिया, वीरेंद्र राम, भोला प्रसाद, नरेश पासवान, शुकर दास, नरेश दास, करण दास, रमेश दास, राजेश दास, नरेश दास, प्रमोद सक्सेना, बृजलाल रजक, आद्री देवी, रेखा देवी, बाला, माया देवी समेत सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |