धनबाद शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ के पदाधिकारियों की आपसी बैठक में जिसमें संगठन के अध्यक्ष भगवानदास शर्मा ने उक्त बातों को रखा लोकप्रिय प्रभात खबर एवं स्थानीय समाचार पत्र से दिनांक 16/03/2023 प्रकाशित समाचार पत्र विक्रेता समवनय समिति के अपने के संयोजक बताने वाले श्यामल मजूमदार को नसीहत देते हुए कहा है कि धनबाद नगर निगम के पत्रांक 629 दिनांक 24/05/2016 को टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किया गया था जिसमें 12 सदस्य टीवीसी निर्वाचित हुए थे उस समय सभी टीवीसी सदस्यों ने मिलकर पथ विक्रेता समन्वय समिति बनाया था जिसमें श्यामल मजूमदार को समिति का संयोजक बनाया गया था लेकिन नगर आयुक्त धनबाद ने उक्त टिवीसी कमेटी को तत्काल अपने प्रभाव से दिनांक 29/09/2021 को भंग कर दिया गया है जब टीवीसी कमेटी ही भंग कर दिया गया है तो श्यामल मजूमदार अपने आप को पथ विक्रेता सामान्य समिति के संयोजक किस हैसियत से बने हुए हैं फुटपाथ विक्रेताओं को ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहना होगा फुटपाथ पथ विक्रेता इनके झांसे में ना आए ना ही इनको किसी तरह के पैसे दे इसके पूर्व में श्यामल मजूमदार फुटपाथ रोजी-रोटी उपार्जन संघ के संस्था के सचिव के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों से चंदा की उगाही करते थे काफी फुटपाथ दुकानदारों को छलने का काम किए हैं फुटपाथ दुकानदार भी जानते हैं की मेरा हित का काम कौन करेगा वे उनके साथ है श्यामल मजूमदार अपना फर्जीवाड़े दुकान बंदी के कगार पर होते देख करने लगे अनर्गल बयानबाजी करने लगे हैं ऐसा करना छोड़ दे नहीं तो कानून के दायरे में खुद आ जाएंगे दूसरे पर कीचड़ उछालने से पहले उनको खुद अपना गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि में किया कर रहा हूं प्रकाशित समाचार एक भ्रामक समाचार है नासवी नगर निगम के कार्यालय के समक्ष वेंडिंग सर्टिफिकेट जला रहा है इस पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करना बेतुकी है नासवी पूरे भारत देश में 1300326 फुटपाथ दुकानदारों के सुख दुख में साथ खड़ा है
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |