Dhanbad:बिरसिंहपुर मां शीतला पूजा मेला का हुआ उद्घाटन


धनबाद निरसा प्रखंड अंतर्गत बिरसिंहपुर गांव में 200 वर्षों से चली आ रही पूजा मां शीतला पूजा के मेले का उद्घाटन समारोह में प्रखंड पदाधिकारी विकास कुमार राय, अंचल पदाधिकारी नितिन शुभम गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी, तारा पदो धीवर, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह, मुखिया पुष्पा देवी समारोह में सभी की उपस्थिति में मेले का डब्लू बाउरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया, प्रोहीत सनत भट्टाचार्य ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया,प्रोहित सनत भट्टाचार्य ने बताया हमारे पूर्वजों दादा परदादा के समय से पूजा होती आ रही है, जो लगभग 200 साल पुरानी पूजा है, मां की पूजा के लिए दूर दराज से लोग पहुंचते हैं, चार दिवसीय मेले में बाउल गान, बांग्ला जात्रा, भक्ति जागरण का आयोजन है, आयोजन का अध्यक्ष सनत भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष पिंटू सिंह, सेक्रेटरी सुखदेव गोराई एवं ऑल भट्टाचार्य परिवार l पूजा कमेटी में डेढ़ सौ लोगों की टीम है, जिसमें 50 महिलाएं एवं 100 पुरुष कमेटी में शामिल है, प्रोहिट ने जिला परिषद पिंटू सिंह एवं विजय शर्मा को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया l उपस्थित लोगों में पुरोहित सनत भट्टाचार्य, मुखिया पुष्पा बाउरी, बंदना बाउरी, रिंकू भट्टाचार्य, कंचन हलधर, इंद्रजीत दास, तारा पदो बाउरी, नंदलाल चौहान, पहलाद चौहान, और भी बहुत से लोग उपस्थित थे l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड

Related posts