Dhanbad News City News
धनबाद : सोमवार को स्थानीय युनियन क्लब, धनबाद के सभागार में चित्रपट झारखण्ड द्वारा आगामी 23 से 25 जून, को राँची में आयोजित होनेवाले राज्य स्तरीय फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए चित्रपट झारखण्ड के अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय सिनेमा में आज अपने समृद्ध भारतीय संस्कृति के मूल्यों को आधार बनाने की नितान्त आवश्यक्ता है। जिन सांस्कृतिक मूल्यों के विषय लेकर भारतीय सिनेमा की शुरुआत हुई थी,आज उसमें काफी बिखराव दिखने लगा है। इसीलिए चित्रपट झारखण्ड का गठन किया गया है। यह संगठन राज्य में लगातार कार्यशालाओं का आयोजन करके एक तरफ श्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं की टीम खड़ी कर रहा है वहीं युवाओं के रोजगार के अवसर भी सृजित कर रहा है।इस अवसर पर चलचित्र महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए चित्रपट झारखण्ड के अधिकारी राकेश रमण ने बताया कि झारखण्ड राज्य की भाषा संस्कृति और जनजातीय जीवन को केंद्र में रखकर यह महोत्सव किया जा रहा है जिसमें राज्य के फिल्मकार मात्र 250 तथा 100 रुपये का शुल्क भरकर प्रतिभागी बन सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट WWW. chitrapatjharkhand.org पर उपलब्ध है। साथ ही पोस्टर पर दिये गये क्यू आर कोड को स्कैन करके भी जानकारी ली जा सकती है।श्री कुमार ने आगे यह भी बताया कि इस महोत्सव में झारखण्ड के फिल्मकारों के लिए कुल मिलाकर 2 लाख के पुरस्कार भी रखे गये हैं। महोत्सव एवं इसके विषय पर आधारित एक स्मारिका भी प्रकाशित होगी। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य अतिथि योगेन्द्र कुमार तुल्स्यान,एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में शैलेन्द्र भट्ट, सुरोजित घोषाल तथा बबलू कुमार चित्रपट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश रमण ने किया।