धनबाद निरसा जामताड़ा रोड स्थित CRO धौरा में हनुमान जन्म उत्सव के शुभ अवसर पर 24 पहर का हरि कीर्तन का आयोजन किया गया l जिसके मुख्य अतिथि हरियाज़ाम के अभिकर्ता उमेश चौधरी थे, अतिथियों में झा मु मो नेता अशोक मंडल, भाजपा नेता मुन्ना सिंह अपने साथियों के साथ हनुमान मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि के लिए बजरंगबली से कामना की, मंदिर के पुजारी सुनील पंडित जी ने सभी भक्तों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, दोपहर बाद हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई, एवं शाम को झांकी सहित भजन कीर्तन और भंडारा का आयोजन किया गया, मंटू राय गोलकड़ीह निवासी अपने 15 लोगों की टीम के साथ हरि कीर्तन में शामिल होकर लोगों को खूब आनंदित किया, दाहुर यादव,प्रदीप यादव मुख्य भूमिका में नजर आए,टुनटुन सिंह एवं अनिल शर्मा की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ l मोके पर कुंदन सिंह, रमेश प्रसाद, महेंद्र पंडित, चंद्रभान सिंह, रवि भूषण सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, घनश्याम सिंह, सुरेंद्र सिंह,अभिनाश सिंह, दीपक ठाकुर, दिलीप यादव, मनोज यादव, टिंकू यादव,हरि अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अभिनाश शुक्ला, भोला शर्मा, रविंद्र प्रधान, मनोज सिंह, बृहस्पति पासवान, संजीव कुमार, सजल दास और भी बहुत से लोग उपस्थित थे l,तोपचांची में अभिजीत पाल, विभूति भूषण दास, जानकी साव, विनोद बरनवाल, सूरज साव, मानिक मोदक,आनंद साव, अभिषेक कुमार, उत्तम साव, विनोद प्रमाणिक, जीवन भगत, गौतम महतो, उपस्थित थे l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड