धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड अंतर्गत बेंगनरीया पंचायत के आदिवासी बहुल गांव नयाडीह हांसागोड़ा गांव में ग्रामीणों के बीच उनके पशुधन विकास और आर्थिक स्वावलंबन मजबुती के लिए युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो और वार्ड संख्या 2 के प्रतिनिधि अनिल मुर्मू जी के प्रयास से ग्रामीणों के बीच बतख़ के चूजों का वितरण दर्जनों ग्रामीणों के बीच किया गया ताकि इस विकट परिस्थिति में भी ग्रामीणों को अपने पारिवारिक स्थिति आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ मजबूत हो सके,मौके पर उपस्थित युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो जी के द्वारा टुंडी और और धनबाद जिले के अधिकारियों को बहुत बहुत आभार प्रकट किया गया,मौके पर लाभुक सनातन सोरेन, दुर्जन मुर्मू,उपासी देवी,पानमुनी सोरेन,फुलमनी देवी,निशेदी देवी आदि दर्जनों ग्रामीणों के बीच बतख़ का वितरण किया गया
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |