धनबाद: मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय पुराना बाजार में 22 अप्रैल स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक तैयारी समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान ने किया।उक्त तैयारी बैठक में मासस के केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड आनंद महतो ने कहा मासस का स्थापना संघर्षों के माध्यम से ही हुआ है और आज भी उपेक्षित वंचित दलित मजदूर किसानों की आवाज बनकर मासस कोयलांचल में खड़ी है।बिना समाजवादी विचार के कोई भी राष्ट्र शोषणमुक्त नहीं बन सकता है।इसलिए आज के परिपेक्ष में मार्क्सवादीयों को अपने वर्ग संघर्षों को तेज करने की जरूरत है,बिना वर्ग संघर्ष के पूंजीवादी व्यवस्था का खात्मा नहीं हो सकता है,इसी क्रम में उन्होंने कहा कि इसलिए मासस का स्थापना 22 अप्रैल 1972 को महान समाजवादी क्रांति के सफल नेता कॉमरेड व्लादीमीर लेलिन के जन्मदिन के दिन ही किया गया।पूरा दुनिया में सफल समाजवादी क्रांति के नेता के रूप में कॉ. लेलिन ने अपनी मिसाल कायम की।उनका मार्क्सवादी नजरिया आज के वर्तमान भारत में कॉ एके राय के सिद्धांत और विचार से भारतीय कारण यही एकमात्र रास्ता,बैठक में सर्वप्रथम बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एवं मजदूरों के मसीहा कॉ एस.के बक्शी का मंगलवार को द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर सभी उपस्थित साथियों ने एस.के बख्शी का तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कॉ एस.के बक्शी 1970/80 दशक की लड़ाई उस जमाने में जब कोयला क्षेत्र निजी मालिकों के हाथ में कोयला उद्योग की लूट मची हुई थी।ऐसे ही तमाम साथियों की लड़ाई राष्ट्रीयकरण में तब्दील किया, यह बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की सफलता है,वर्तमान में कोयला उद्योग निजी मालिकों के हाथ में भाजपा सरकार सौंप दे रही है।जरूरत है आज उसी लड़ाई को दोहराने की की। मंगलवार की बैठक में 22 अप्रैल 2023 को अग्रसेन भवन, टेंपल रोड पुराना बाजार,धनबाद में कॉमरेड लेलिन की जयंती एवं मासस का स्थापना दिवस को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।बैठक में मुख्य रूप से मासस के केंद्रीय सचिव कॉ. हरिप्रसाद पप्पू, जिला सचिव दिलीप कुमार महतो, सुभाष चटर्जी,मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, ए.म पाल, विजय पासवान,टूटून मुखर्जी,मायुमो जिला सचिव राणा चट्टराज, गणेश महतो, रामप्रकाश महतो,मुमताज अंसारी,संतोष रवानी,राजकुमार महतो, देवाशीष पासवान,भूषण महतो, नरेश पासवान,विश्वजीत राय,रामलाल दा,बूटन सिंह,मनीष यादव, राजेश बीरूवा आदि लोग उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |