Dhanbad News Azad Duniya News City news
स्वास्थ्य जांच शिविर व भोजन वितरण का भव्य कार्यक्रम
धनबाद.कोला कुसमा, मंझीला डीह, बलियापुर रोड स्थित जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि धनबाद एवं आसपास के जिलो में अपनी जटिल बीमारियों का सफल इलाज करा चुके मरीजों एवं खासकर ग्रामीणों का भरोसेमंद एवं चिकित्सा मंदिर माने जाने वाला जेपी हॉस्पिटल अपने सामाजिक दायित्व अभियान के तहत स्वर्गीय जोशना मंडल की पुण्यतिथि पर 19 अप्रैल को नि:शुल्क जांच शिविर, रक्तदान शिविर,नि:शुल्क आंखों का जांच परामर्श उपरांत आवश्यक ऑपरेशन तथा नि:शुल्क दवा वितरण के आयोजन में धनबाद सांसद पीएम सिंह शामिल होंगे। साथ ही स्वर्गीय जोशना मंडल की पुण्यतिथि के अवसर पर हॉस्पिटल परिसर में 19 मार्च को हर वर्ष की भांति जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां एवं लाचार एवं वृद्ध पुरुषों को वस्त्र वितरण के साथ साथ सम्मानपूर्वक स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था रहेगी। स्व. जोशना मंडल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्देश्य बहुत ही जरूरतमंद एवं आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर लोगों को समुचित इलाज, गंभीर बीमारियों के नि:शुल्क इलाज, पैसों के अभाव या जागरूकता नहीं रहने के कारण अपनी जटिल एवं गंभीर बीमारियों का इलाज ना करा पाना इन सभी के मद्देनजर जेपी हॉस्पिटल प्रबंधन गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के बीमारियों के जागरूकता एवं उनका संपूर्ण इलाज के निदान के लिए तात्पर्य है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने हेतु हमारे हमारे अस्पताल अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जटिल बीमारियों का जांच कर आवश्यक सलाह-परामर्श देना एवं इलाज करना है। जेपी हॉस्पिटल में न्यूरो विभाग, हड्डी रोग,मेडिसिन, दंत रोग, कैंसर के डॉक्टर, स्त्री रोग, सर्जरी चिकित्सा, आंखों की जांच, किडनी एवं मूत्र रोग, लीवर एवं पेट रोग के अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध है जिन्होंने संबंधित जटिल से जटिल बीमारियों का सफल ऑपरेशन और चिकित्सा किया है यह सभी अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर एवं जेपी हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मी 19 अप्रैल को जेपी हॉस्पिटल में होने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में नि:शुल्क जांच परामर्श देंगे तथा साथ ही हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क दवा का वितरण होगा। जेपी हॉस्पिटल विभिन्न स्वास्थ्य दिवसो पर नि:शुल्क चिकित्सीय सेवा करके अपना सामाजिक दायित्व निभाता रहा है। हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल और प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने 19 अप्रैल को जेपी हॉस्पिटल में समाज सेविका स्व. जोशना मंडल की याद में आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में आकर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का सपरिवार फायदा उठाने की अपील की है और संदेश दिया कि जरूरतमंद महिलाएं हॉस्पिटल परिसर में 19 अप्रैल को अपना वस्त्र लें और स्वादिष्ट भोजन कर हमें अनुग्रहित करें।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |