Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
झरिया:मंगलवार को को झरिया के बोरागढ़ थाना ओपी के पास डब्ल्यूआरसी मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि दुर्गा सोरेन सेना केंद्रीय अध्यक्ष विशाल बाल्मीकि उपस्थित हुए और फाइनल मैच के विजेता पुष्पाराज क्लब के खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। तथा साथ ही उपविजेता टीम आजाद कलब के खिलाड़ियों को भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देने के लिए सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुष्पा राज क्लब के ऋषि कुमार को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मिला। इस अवसर पर विशाल बाल्मीकि ने कहा की झरिया विधानसभा के बोरागढ के युवा खेल कूद प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झरिया विधानसभा का नाम रोशन करे। इस दिशा में मेरी जहां- जहां जरूरत पड़ेगी मैं खिलाड़ियों के मदद और उत्थान के लिए हमेशा साथ हूं और साथ रहूंगा। फाइनल मैच में दुर्गा सोरेन सेना के झरिया अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर हमेशा साथ देने का वादा किया।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |