धनबाद: रविवार को धनबाद जिला के सरायढेला थाना अंतर्गत स्टील गेट दुर्गा मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय सूड़ी समाज के बैनर तले बांग्ला नववर्ष एवं सूड़ी एकता सम्मेलन संपन्न हुई। जिसमें पश्चिम बंगाल बिहार उड़ीसा छत्तीसगढ़ दिल्ली और विभिन्न राज से प्रतिनिधि हिस्सा लिया झारखंड राज्य के विभिन्न जिला जिला से हजारों हजारों संख्या में सूड़ी बंधु एकजुट हुवे । सभा का आयोजन राष्ट्रीय सुंडी समाज धनबाद जिला टीम ने किया।मंच का संचालन धनबाद जिला अध्यक्ष राजेश मंडल ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में गोड्डा पूर्व सांसद सूरज मंडल जी उपस्थित थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सनत मंडल झारखंड प्रदेश अध्यक्ष,अधिवक्ता रंजन कुमार, जमुना मंडल,दिलीप नाथ साहू, विमल मंडल,उपस्थित थे।सबसे पहले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत हुई और मंच द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को पट्टा एवं बैच दे कर सम्मानित किया गया । उपस्थित सभी के द्वारा बांग्ला भाषा को बचाए रखने का संकल्प लिया गया एवं गांव गांव में बांग्ला भाषा सिखाने का प्रयास किया जाएगा एवं बांग्ला बरनपरिचय का किताब उपलब्ध कराया जाएगा । मुख्य अतिथि के अपने बातों को रखें।सभी वक्ताओं ने मांग रखें की पश्चिम बंगाल के तर्ज पर झारखंड में भी सुड़ी जाती को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किया जाए।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |