धनबाद:धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ संबद्ध भा.म.संघ द्वारा श्रमिक समस्याओं को लेकर रविवार को सुबह 11 बजे से कोयला भवन के लेबल-III में सिमरन दत्त अध्यक्ष सह प्रबंध बी.सी.सी.एल. की मध्यक्षता में संघ के साथ द्विपक्षीय वार्ता सौहार्दपूर्ण स्थिती में सम्पन्न हुई।
संघ के महामंत्री सह केन्द्रीय सलाहकार समिति सदस्य बीसीसीएल रामधारी ने वार्ता में बर्षो से लम्वित समस्या जैसे जन्मतिथि सुधार, उम्र विवाद, नियोजन, पदोन्नती, क्लर्क, ठेका वाहन चालको को पूनः कार्य पर वापस लाने, 13 दिनों का बकाया पैसा भुगतान आदि अन्य विषयो से प्रबंधन को अवगत कराया जिस पर बैठक में उपस्थित प्रबंधन की ओर से साकारात्मक पहल करते हुये समय सीमा निर्धारित कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात 24 अप्रैल से कोयला भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना को स्थगित किया गया। रामधारी ने बताया कि श्रमिकों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर संघ द्वारा दिनांक 24 अप्रैल से कोयला भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना करने का निदेशक कार्मिक बी.सी.सी.एल. को पत्राचार की गई थी, जिसकी एक प्रति अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बीसीसीएल को भी दी गइ थी, जिसपर सिमरन दत्ता, सीएमडी ने ज्वलनशील मुद्दे को देखते हुए स्वंय संज्ञान में लेते हुए बैठक में उपस्थित होते हुए अपने बोर्ड सभागार में रविवार को बैठक बुलाई और समस्या का समाधान करने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।रामधारी ने बताया कि कंपनी प्रवंधन की गलत नीतियों के कारण वर्तमान समय में पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। जिसके कारण समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, कैडर स्कीम की पूरी तरह से धज्जिया उडा़ई जा रही है। श्रमिक सेवानिवृत हो रहें है परन्तु उनका समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अगर बी.सी.सी.एल. प्रबंधन समय रहतेे लम्वित समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो संघ आर पार की लड़ाई लड़ने व आंदोलन करने पर वाध्य होगा।वार्ता में जे.बी.सी.सी.आई. के सदस्य के अलावे कंपनी स्तरीय सभी बोर्ड के सदस्यों के अलावा सभी क्षेत्रों से संघ के पदाधिकारी सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय सचिव की उपस्थिति हुई। प्रतिनिधि की ओर से धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री रामधारी, अध्यक्ष उमेशकुमार सिंह, जे.वी.सी.सी.आई. सदस्य केरूप में . के.पी.गुप्ता,अ.भा.ख.म.संघ के उपाध्यक्ष सह.आई.आर ईचार्य अयोध्या मिश्रा के साथ-साथ संघ पदाधिकारी गंगा सागर राय, वीरभद्र सिंह,सुभाष माली, महेन्द्रनाथ राम, मुरारी तांती, शिवशंकर पाण्ड्य, रामकृष्ण यादव, उत्तम कुमार पांडेय, राम कुमार पांडेय, मंतोष तिवारी, भौमिक महतो, राजेन्द्र सिंह, विश्वानन्द झा, बिनोद कुमार प्रजापति, सुमंत सिंह, एस के मिश्रा, भोला नाथ यादव, राजलाल यादव, कपिल दास, संजीव सिंह, बजरंगी यादव, महावीर चौहान, परमेश्वर रविदास एवं मंटु पासवान उपस्थित हुए ।
वही बी.सी.सी.एल.प्रवंधन की ओर से सिमरन दत्ता अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एम.के. रमैया निदेशक कार्मिक, विद्युत साहा महाप्रबंधक कार्मिक एवम औधोगिक संबंद्ध सुरेन्द्र भूषण एचओडी प्रशासन, एस.के.सिंह मुख्य कार्मिक प्रबंधक, माधुरी सिंह कार्मिक प्रबंधक एम.एस.पांडेय महाप्रबंधक इ एनएम.डी.एन.पासवान, श्री बेहरा जीएम, सरोज पांडे मुख्य कार्मिक प्रबधक, विनीता कुमारी प्रबधन आदि उपस्थित हुये।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |