Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
धनबाद:मंगलवार को धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में लुबी सर्कुलर रोड स्थित पुराना कांग्रेस कार्यालय के गेट के सामने पुराना कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने को लेकर लगातार दी जा रही धरना कार्यक्रम के उन्नीसवें दिन धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमेटी की और से धरना दिया गया। उक्त धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुराना कांग्रेस कार्यालय को खोलने को लेकर कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रतिदिन क्रमवार तरीके से पुराना कांग्रेस कार्यालय के गेट के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जा रहा है।इसी कड़ी में आज धरना कार्यक्रम के उन्नीसवें दिन धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमेटी की और से धरना दिया गया एवं धरना के माध्यम से कांग्रेस कार्यालय नहीं खुलने तक जिला के तमाम सभी कांग्रेसजन द्वारा संकल्प लेते हुए इसी तरह बंद कांग्रेस कार्यालय के सामने निरंतर धरना पर बैठने का काम करेंगे और जब तक राज्य सरकार के द्वारा कार्यालय को खोलने का आदेश निर्गत नहीं हो जाता तब तक कांग्रेस पार्टी ऐसी तरह निरंतर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने का काम करेगी। आगे उन्होंने कहा कि झारखंड की पूर्व भाजपा सरकार ने एक साजिश रच कर लगभग 12 वर्ष पूर्व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए हमारे धरोहर संगठन के मंदिर बंद कराने का काम किया है। भाजपा ने एक साजिश रच कर दुर्भावनापूर्ण राजनीति से प्रेरित गैर कानूनी तरीके से कांग्रेस कार्यालय को बंद कराया था।धनबाद जिला के कांग्रेसजन बंद पुराना कांग्रेस कार्यालय को हर हाल में खोलने का संकल्प लिया है और कांग्रेस पार्टी संगठन का मंदिर पुराना कांग्रेस कार्यालय को खोलकर वैसे साजिश रचने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी।आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों की भावनाओं का एवं संगठन के मंदिर रुपी कार्यालय को खोलने में झारखंड सरकार के साथ-साथ कैबिनेट में कांग्रेस के मंत्रियों से इस पर गंभीरता दिखाते हुए कैबिनेट में अविलंब पास करा कर कार्यालय को खोलने का आदेश निर्गत करने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके सिंह,सतपाल सिंह ब्रोका,पप्पू कुमार तिवारी,गीता सिंह,पूनम देवी,कुसमी देवी,पूनम विश्वकर्मा,उषा यादव,अजमेरी खातून,रूबी खातुन, सहिना बानों,अनीता देवी,इंदु देवी, हेमन्ती देवी,लक्ष्मी देवी,सुनीता देवी, मुस्कान सिंह,दुलारी देवी,देवी झा,चमेली देवी, ऊषा देवी,हरेंद्र शाही,मधुसूदन चौधरी, अरविंद सैनी,मृत्युंजय सिंह समेत भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |