Dhanbad:यात्रीगण कृपया ध्यान दें…अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आप जरुर पढ़ें। छत्तीसगढ़ में रेलवे यात्रियों को कल से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने एक साथ 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि 65 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इसके अलावा 25 ट्रेनें देर से रवाना होंगी। यह फैसला रायपुर स्टेशन में यार्ड आधुनिकीकरण के चलते लिया गया है। रेलवे की ओर से यह कार्य 4 से 10 मई तक चलेगा। रेलवे की ओर से बताया गया है कि, रायपुर- रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन और रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जाना है। इसके चलते सात दिनों तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
Canceled trains
दिनांक 04 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
दिनांक 04 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 04 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 04 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 05, 07, 08 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 05, 07, 08 एवं 10 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 05 मई, 2023 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08703/ 08704 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08707/ 08708 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08717/ 08718 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08725/ 08726 रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर एवं रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर एवं 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 04 से 09 मई, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 05 से 10 मई, 2023 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 08 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18529 दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 10 मई, 2023 को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
Diverted trains
दिनांक 04 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी ।
दिनांक 04 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा ।
दिनांक 04 मई, 2023 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा ।
दिनांक 04 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा ।
दिनांक 05 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं सरोना स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा ।
दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी एवं उरकुरा स्टेशन में इस गाड़ी का अस्थायी ठहराव रहेगा ।
दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगूढ-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी ।
दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर-झारसुगूढ-बिलासपुर-उरकुरा होकर रवाना होगी ।
दिनांक 08 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस उरकुरा –बिलासपुर-झारसुगूढ होकर रवाना होगी ।
दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22848 मुंबई-विशाखापटनम एक्सप्रेस बिलासपुर-झारसुगूढ होकर रवाना होगी ।
दिनांक 04 से 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी ।
दिनांक 03 से 08 मई, 2023 को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –नैनपुर होकर रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया –जबलपुर –कटनी होकर रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस कटनी –जबलपुर –गोंदिया होकर रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड – सम्बलपुर –टिटलागढ़ होकर रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन विजयवाड़ा – बल्हारशाह-नागपुर होकर रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17481 बिलासपुर –तिरुपति एक्सप्रेस झारसुगुड़ा रोड – सम्बलपुर –टिटलागढ़ होकर रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को सूरत से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22828 सूरत –पूरी एक्सप्रेस उरकुरा-बिलासपुर – झारसुगुड़ा होकर रवाना होगी ।
दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस सम्बलपुर – झारसुगुड़ा रोड -बिलासपुर -उरकुरा- होकर रवाना होगी ।
दिनांक 08 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस सम्बलपुर – झारसुगुड़ा रोड -बिलासपुर -उरकुरा- होकर रवाना होगी ।
Trains to stop at Urkura station via diverted route Urkura-Sarona
दिनांक 09 मई, 2023 को से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12069 रायगढ़ –गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस ।
दिनांक 10 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20825 बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस।
दिनांक 09 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस।
दिनांक 08 मई, 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
दिनांक 09 मई, 2023 को दरभंगा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस।
दिनांक 10 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस।
दिनांक 09 मई, 2023 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12855 बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को सूरत से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22828 सूरत –पूरी एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 कुर्ला- कामाख्या एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर –पूरी एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12856 इतवारी –बिलासपुर एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18240 इतवारी–बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस।
दिनांक 10 मई, 2023 को इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18110 इतवारी –टाटा नगर एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को चेन्नई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12852 चेन्नई –बिलासपुर एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे –हावड़ा एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 मुंबई –हावड़ा मेल एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को नागपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20826 नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल ।
दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस ।
दिनांक 08 मई, 2023 को कोचुवेलि से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ।
दिनांक 09 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
Late departure trains
दिनांक 04 एवं 06 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 04 मई, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 04 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 04 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 04 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 05 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 04 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 04 मई, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 04 मई, 2023 को अहमदाबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 04 मई, 2023 को हटिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08185 हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 06 मई, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22974 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 06 मई, 2023 को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22973 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 06 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 06 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 06 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 07 मई, 2023 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापटनम पेसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 07 मई, 2023 को रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 07 मई, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18518 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 09 मई, 2023 को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 10 मई, 2023 को झारसुगुढ़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08862 झारसुगुढ़ा-गोंदिया स्पेशल 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |