Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
धनबाद निरसा प्रखंड अंतर्गत बिरला ढाल में श्री श्री 108 वीर बजरंग बली मंदिर का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l जिसके यजमान प्रेम जीत सिंह एवं मुख्य अतिथि सी बी एच ग्रुप के अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी थे l उमेश प्रसाद चौधरी ने फीता काटकर देवी जागरण का शुभारंभ किया l विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह, ब्लॉक प्रमुख आशा देवी, जिला परिषद दीपाली रूहिदास, मुखिया रिंकू देवी, मुखिया दिनेश सिंह, मुखिया मनोज सिंह, हरि अग्रवाल, मंदिर कमेटी की ओर से सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l देवी जागरण में पश्चिम बंगाल रानीगंज से 16 लोगों की टीम निरसा में जागरण के लिए आए थे l मंच का संचालन मदुरेंद्र गोस्वामी ने किया l मंदिर कमेटी की ओर से मौके पर संजीव सिन्हा, जे पी राजभर,योगेंद्र यादव, उमेश सिंह, मलेश्वरी यादव, वीरेंद्र कुमार, रवि कुमार, मिठू साव, नागेंद्र सिंह,उपेंद्र सिंह, अभिजीत, अशोक साव,आनंद गोराई, आलोक मंडल, रामप्रवेश महतो, संजीव सिंह,राजीव सिन्हा,विजय यादव,मनमोहन झा, l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |