Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
दुर्गापुर में इलाजरत इक़बाल जिंदगी और मौत से जूझ रहा
धनबाद. बीते रात धनबाद के वासेपुर में हुई गोली बारी में घायल फहीम खान के बेटे इक़बाल खान का इलाज दुर्गापुर में चल रहा है. इक़बाल के शरीर से गोली निकाल लिया गया है.अपराधियों ने इक़बाल को सीने में गोली मारी गई थी.इस गोलीबारी में इक़बाल के सहयोगी ढोलू की मौत हो चुकी है. घटना बुधवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे की है. आरा मोड़ के समीप अज्ञात हमलावरो ने इक़बाल और उनके सहयोगी ढोली पर गोली चलाकर फरार हो गए. घटना के बाद आनन फानन में इक़बाल व ढोलू को असर्फी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने ढोलू को मृत घोषित कर दिया वही इक़बाल खान की स्थित नाजुक देखते हुए उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अवश्यक छानबीन की. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया.गुरुवार को मृतक ढोलू मियां का पोस्टमार्टम मैजिस्ट्रेट की देख रेख में पोस्टमार्टम किया गया. इस हत्या कांड के बाद से वासेपुर के दो गुटों में तनाव है. ज्ञात हों की कुछ दिन पहले ही फहीम खान का भांजा प्रिंस खान ने फहीम के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो जारी किया था.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |