धनबाद : टुंडी अंचलाधिकारी ऐजाज हुसैन अंसारी ने मुखियाओं संग बैठक की। बैठक में सीओ ने टुंडी एवं मनियाडीह थाना क्षेत्र के सर्रा,गुलयाडीह,बेजराबाद,मधुरसा आदि बराकर नदी बालू घाटों बंदोबस्ती को लेकर कर्ई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब बालू घाटों से बालू का उठाव किया जाना है। इसको लेकर बालू घाट संचालन समिति का गठन,खाते का संचालन,सौ सीएफटी के लिए एक सौ रुपए का सरकारी चालान दर के बारे जानकारी दी। अब टुंडी तथा मनियाडीह थाना क्षेत्र से केवल ट्रैक्टर से बालू परिवहन होगा। हाइवा एवं ट्रक के उपयोग पर रोक की बात कही। वहीं स्थानीय पुलिस की भूमिका केवल विधि व्यवस्था संधारण के लिए होगी। बैठक में मुखिया विजय कुमार मंडल,गरीबन बीबी आदि मौजूद थीं।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |