Ranchi Jharkhand News Azad Duniya News City news
जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। करीब 10 घंटे पूछताछ की बाद आईएएस छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में करीब एक दर्जन जमीन के बारे में पूछताछ किया गया. सूत्रों के अनुसार जमीन दलालों के और छवि रंजन के बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन होने के सबूत मिले है. हालांकि छवि रंजन ने ईडी को बताया है कि रजिस्ट्री का सारा दारोमदार वे सब रजिस्टार पर छोड़े थे!
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |