Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya news City news
धनबाद:मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा सदैव ही मानव सेवा के लिए तत्पर रहता है।ऐसी धारणा है कि ग्रीष्म ऋतु में प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाने से पित्र और पूर्वज का आशीर्वाद प्राप्त होता है।मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा द्वारा बुधवार 5 अप्रैल से अमृत धारा का शुभारंभ पुराना बाजार स्थित मंच भवन के समीप किया गया।कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी इस भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से 101 अस्थायी पनशाला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जाएगा।कार्यक्रम का उद्घाटन। मुकेश सोमानी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मंच अध्यक्ष सुनील सोनी,पूर्वअध्यक्ष सुभाष लिखमनिया,प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल,रोहित सरावगी,सचिव राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संयोजक विवेक मानकरिसया, रोनोक डालमिया,आदि सक्रिय भूमिका में उपस्थित रहे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |