रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा:पथरगामा ग्रामीणों कि काफी दिनों से मांग थी कि चौक पर एक मास्क लाइट लगनी चाहिए जिसकी आवश्यकता को देखते हुए विधायक अमित मंडल ने पहल कर मास्क लाइट देने का कार्य किया l अमित शर्मा उर्फ पप्पू, प्रदीप भगत, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामस्वरूप पंडित उर्फ गोलू पंडित प्रतिनिधि मुन्ना झा, राजीव भगत, राजेश भगत आदि ने मास्क लाइट लाने में अहम भूमिका निभाई है l
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |