धनबाद: सोमवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में मदर्स डे आश्रम की वृद्ध माताओं के साथ केक काटकर मनाया गया। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा आश्रम की हर माताएं मेरी मां है और नित्य दिन मुझे बेटे से भी बढ़कर इनका प्यार आशीर्वाद मिलता है। और आश्रम में जो भी आते हैं सभी को यह अपने बेटे बेटियों की तरह आत्मिक आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने कहा आश्रम के बूढ़े माता-पिता की देखभाल की अपनी सबसे पहले जिम्मेदारी मानते हैं और सन 2006 से आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनों की जीवन यापन की राह आसान करने के लिए यथासंभव प्रयास किए गए हैं जिनमें जिला प्रशासन, जिला पुलिस, बीसीसीएल, सेल एवं एमपीएल प्रबंधन संस्थाएं समाजसेवियों स्कूल प्रबंधन एवं छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय योगदान रहा है जिसके फलस्वरूप आश्रम की माताओं के चेहरे पर सच्ची खुशी झलकती है। धनबाद वासियों के आश्रम की माताओं का समय-समय पर ख्याल खास ख्याल रखने के लिए आश्रम प्रबंधन नतमस्तक है। इसमें कुछ मां-बाप की लाचारी की कुछ ऐसी कहानियां है जो सुनकर आत्मा को झकझोर देती है। इन सारे बीते दुखों की यादों को मिटाने के लिए के हम सब मिलकर इन माताओं के जीवन के अंतिम पड़ाव में सहारा बने। समाजसेवी ओंकार मिश्रा ने कहा मां-बाप को वृद्धा आश्रम भेजने वालों का सामाजिक बहिष्कार हो, आइए हम सब मिलकर मदर्स डे पर शपथ ले की इन वृद्ध माताओं का बेटा-बेटी बन कर इनकी जीवन की राह को किसी भी योगदान से आसान करें। आश्रम में मदर्स डे के आयोजन में बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की सदस्या सरिता महापात्रा, निभा पांडे एवं मनीष कुमार सिंह शामिल होकर वृद्धजनों की सेवा किए और फल एवं रोजमर्रा की सामग्रियां वृद्धजनों को भेंट की।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |