बोकारो : झारखंड के जीवन रेखा कहलाने वाळी दामोदर नदी की स्वच्छता की पहल करने वाले दामोदर बचाओ आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में आंदोलन की सदस्यों ने बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी को आज एक स्मारपत्र सौंपा ।
संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि समर पत्र में जिला प्रशासन को बताया गया है कि नदी के किनारे स्थापित प्रतिष्ठानों से दामोदर नदी प्रदूषण में कमी आई है लेकिन जिले के सहायक नदियों का मल – मूत्र युक्त गन्दा पानी दामोदर मैं मिलने से दामोदर नदी दूषित हो रही है ।
इसके अलावा बोकारो स्टील प्लांट का रसायन युक्त लाल पानी दामोदर नदी में सीधा गिराया जा रहा है । दामोदर बचाओ आंदोलन के सुप्रीमो पूर्व मंत्री एवं जमशेदपुर विधायक सरजू राय ने बोकारो स्टील प्रबंधन को पत्र लिखकर रसायन युक्त पानी के बहाव पर रोक लगाने की मांग की है । बावजूद रसायन युक्त पानी दामोदर में प्रवाहित हो रहा है ।
दामोदर बचाओ आंदोलन के झारखंड प्रदेश संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया है कि गरगा नदी का पानी बोकारो स्टील प्लांट आवासीय कॉलोनी का मल मूत्र युक्त गंदा पानी दामोदर नदी मैं मिलाया जाता ।
श्री सिंह ने जिला प्रशासन से सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि तेनुघाट लालपनिया थर्मल पावर प्लांट का एसपोंड का छाई से भी जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण हो रहा है इस पर रोक लगनी चाहिए स्मार पत्र सोपने में जिला के संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा , इस्लाम अंसारी आदि मौजूद थे ।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |