रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा( पथरगामा): पथरगामा थाना क्षेत्र के फसीया गांव में वाल विवाह और डायन प्रथा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अक्सर फसीया गांव से डायन बिसाही को लेकर मामला थाने में आता था जिस कारण थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बैंड बाजे के साथ गांव वालों को जागरुक करने का अभियान चलाया। थाना प्रभारी ने कहा कि डायन बिसाही एक कुप्रथा है, डायन कुछ नहीं होता है,यह एक शक की बीमारी है। यदि किसी प्रकार का बीमारी है तो आप डॉक्टर से सही उपचार कराएं। डायन बिसाही के चक्कर में आपस में लड़ाई ना करें। यदि किसी के द्वारा डायन कहकर लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट किया जाता है तो उसके ऊपर केस भी दर्ज किया जाएगा l बाल विवाह गांव में ज्यादा होने के कारण थाना प्रभारी ने सभी लोगों को बाल विवाह ना करने की अपील की। कहा कि यदि वाल विवाह की जानकारी मिलती है तो बच्चे के गार्जियन के ऊपर केस दर्ज कर 2 साल का सश्रम कारावास एवं ₹100000 का जुर्माना भी हो सकता है l थाना प्रभारी ने पूरे गांव में घुम- घुम कर बैंड बाजे के साथ लोगों को जागरूक किया l मौके पर मुखिया जनार्दन मंडल सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |