सीबीएसई से मान्यता प्राप्त धनबाद के तीन उत्कृष्ट विद्यालय,+2 जिला स्कूल धनबाद, एस एस एल एन टी +2 बालिका उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, निरसा में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए नामांकन प्रारंभ है।
जहां मिलेगी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा। बाल वाटिका, पहली, छठी, सातवीं, आठवीं एवं नौवीं कक्षा में होगा नामांकन।
आवेदन जमा करने की तिथि 15 मई निर्धारित की गई है तथा चयन परीक्षा की तिथि 19 मई की गई है। फर्स्ट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 22 मई को किया जायेगा तथा नामांकन लेने की तिथि 23 मई से 08 जून के बीच होगी।आवेदन संबंधित उत्कृष्ट विद्यालय से प्राप्त की जा सकती है या इसे Jepc.jharkhand.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड भी किया जा सकता है। आवेदन पत्र आवेदन पत्र प्राप्त करने के किये कोई शुल्क मान्य नहीं है।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |