Posted by Dilip pandey
धनबाद:शुक्रवार को जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,कोला कुसमा, मेंझलाडीह, बलियापुर बाईपास रोड में फ्लोरेंस नाइटेंगल जयंती के अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा इंटरनेशनल नर्स डे सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर डॉ. किमी नित्यानंद मंडल ने बताया फ्लोरेंस नाइटेंगल ने मानव सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था और उन्हीं के पद चिन्हों पर समस्त नर्सों द्वारा उनसे प्रेरणा लेकर दिन-रात रोगियों की देखभाल करती है और उन्हें स्वस्थ कर घर भेजती है। लोगों, मरीजों और परिजनों के द्वारा हम डॉक्टरों को मिले सम्मान का नर्स भी उस सम्मान और आदर का बराबर का हकदार होती है जो दिन रात मरीजों को स्वस्थ करने में निस्वार्थ सेवा भाव से लगी रहती है और उनका समर्पण काबिले तारीफ रहती है.जेपी हॉस्पिटल में हमेशा देखा गया है कि स्वयं से भी ग्रामीण एवं निर्धन मरीजों को स्वस्थ करने में सक्रिय एवं चिंतित रहती है। हॉस्पिटल प्रबंधन जेपी हॉस्पिटल के सारे नर्सों समेत देश के सभी नर्सों को उनके अमूल्य योगदान के लिए आदर पूर्वक नमन करती है। हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल ने कहा जेपी हॉस्पिटल प्रबंधन हॉस्पिटल के बहादुर, मेहनती ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ नर्सों को इस यादगार दिन की शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त करती है जो मरीजों को अपने परिवार की तरह समझ कर जल्द स्वस्थ करने में लगी रहती है। इसी कारण शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जेपी हॉस्पिटल के प्रति स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्ण विश्वास एवं आस्था है। हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने कहा नर्सों के उत्थान के संदर्भ में जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च बहुत जल्द जेपी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का शुभारंभ करने जा रही है जिसमें नर्सिंग के क्षेत्र में विद्यार्थी अनुभवी मेडिकल प्रोफेसर्स से प्रशिक्षण लेकर हमारे हॉस्पिटल और देश के किसी भी हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा का योगदान के लिए सुपर प्रशिक्षित एवं क्वालिफाइड रहेंगे। इंटरनेशनल नर्सेज डे सेलिब्रेशन में हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल, मैनेजिंग डायरेक्टर नित्यानंद मंडल, डॉक्टर किमी नित्यानंद मंडल, लिंगराज त्रिपाठी, डॉक्टर आर.एन. सिंह, डॉक्टर पी. एन. रजक, डॉक्टर जितेंद्र कुमार, शीघ्र ही उद्घाटन होने वाले जेपी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल एस भट्टाचार्य, दिनेश्वरी निषाद, सुमन मंडल, धनंजय बनर्जी, विवेक मंडल समेत हॉस्पिटल के सभी नर्सेज एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |