Posted by Dilip pandey
धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेजी हो गई है. प्रत्याशी अपने अपने पसंदीदा पदों पर नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं.गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
राधेश्याम गोस्वामी ने अपनी जीत का दावा किया है.इस भीषण गर्मी में भी प्रत्याशियों का हौसला बुलंदी पर है.इस बार धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव काफी कांटे की टक्कर होने की संभावना है।
राधेश्याम गोस्वामी ने मीडिया को बताया कि धनबाद बार एसोसिएशन में कई अधिवक्ताओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरुआत मेरी ही देन है जबकि हर कोई इसका श्रेय लेने की होड़ में हैं.सभी योजनाओं का प्राक्कलित मेरे द्वारा किया गया है। इन सभी अधिवक्ताओं का प्यार और प्रेम का समर्थन इस बार मिलने की काफी उम्मीदें हैं और निश्चित तौर पर सभी अधिवक्ताओं को कई प्रकार की योजनाएं से लाभान्वित करवाएंगे। अगर अध्यक्ष पद से जीतकर आते हैं तो सभी अधिवक्ताओं को 5 लाख का मेडिक्लेम तथा महिला अधिवक्ता के लिए शौचालय की व्यवस्था,गरीब अधिवक्ता के लिए सहयोग राशि की भी फंड संचालित की जाएगी ताकि सभी अधिवक्ताओं को बेहतर और सुगम व्यवस्था देने के लिए धनबाद बार एसोसिएशन तत्पर्य रहेंगे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |