Posted by Dilip pandey
धनबाद में कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए पदाधिकारियों का चयन कर आज शपत ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था दूसरी ओर बाघमारा के कांग्रेस नेता शेख गुड्डू के समर्थकों ने धनबाद रणधीर चौक पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का पुतला दहन किया कहा कि कांग्रेस कहा की संतोष सिंह अंदर से बीजेपी के लिए काम कर रहा है और ऊपर से चौला कांग्रेस का लगाया है । वही प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा में जिला अध्यक्ष से पूक्षे हम नहीं जानते ।
भीओ — धनबाद कांग्रेस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है नए पदाधिकारियों के चयन का विवाद अभी थमा ही नहीं था कि बाघमारा से कांग्रेस नेता शेख गुड्डू के समर्थकों ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है आज दूसरी बात जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के खिलाफ पुतला दहन किया कहा कि संतोष सिंह कांग्रेस का चोला पहनकर बीजेपी के लिए काम कर रहा है। वही रणधीर वर्मा चौक पर पुतला दहन करने पहुंचे शेख गुड्डू के सैकड़ों समर्थकों के साथ से शेख गुड्डू समर्थक चंडीदास ने बताया कि संतोष सिंह को जब तक कांग्रेस पार्टी निष्कासित नहीं करती तब तक विरोध जारी रहेगा
बाइट — चांडी दास, शेख गुड्डू समर्थक
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |