Posted by Dilip pandey
बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के बेस्ट मोदीडिह डिपार्टमेंटल माइंस में डीजीएमएस का मापदंड का उल्लंघन करते हुए हैवी ब्लास्टिंग की गई। जिसके कारण बगल के घर की दीवारें और प्लास्टर गिर गए ।गरीबों का बनाया हुआ खाना नस्ताबूंद हो गया। बताते चलें कि अंगार पथरा भूली क्वार्टर से महज 5 फीट की दूरी पर डिपार्टमेंटल मांइस चलाई जा रही है ।जहां आए दिन हैवी ब्लास्टिंग के कारण पूरे जनजीवन अस्त व्यस्त है। आज की प्लास्टिक कितनी भयावह थी कि 1 किलोमीटर दूरी तक सारे घर हिल गए । गृहस्वामी नरेश कलाकार ने बताया ब्लास्टिंग इतनी भयानक थी कि हम लोग नहीं भागते तो घर की दीवारें से हमारे बाल बच्चे दब जाते । बताया जाता है कि आए दिन बीसीसीएल प्रबंधक आश्वासन की घूंट पिला कर हैवी ब्लास्टिंग करते आ रही हैं ,,गरीबों को भेड़ बकरी की तरह खड़े रहते हैं ।तथा केस मुकदमा का भय दिखाकर कहीं भी जाकर बसने का बात कहते हैं ।मौके पर उपस्थित कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय चौधरी ने कहा लोगों की बसाने का काम चल रहा है जब तक लोगों की शिफ्टिंग करा नहीं दी जाती है तब तक काम नहीं किया जाएगा । मौत के मुहाने पर रह रहे ग्रामीण पुनर्वास की मांग महीनों से प्रबंधक के साथ करते आ रहे हैं। बताया जाता है कि बगल में दर्जनों क्वाटर बीसीसीएल कर्मी एक से अनेक क्वार्टर को अपने कब्जे में रखे हुए हैं इस पर कोलियरी प्रबंधक कोई कार्रवाई नहीं करते हुए गरीब गुरवो को खदेड़ने पर तुले हुए हैं ।अब देखना यह होगा जनजीवन को बिना कोई नुकसान पहुंचे इनकी शिफ्टिंग हो पाती है या फिर मौत के मुहाने में चले जाते हैं
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |