Posted by Dilip pandey अब तक 8 लाख से अधिक बच्चों को लगाया गया एमआर का टीका
मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के 39वें दिन जिले के *8495* बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल *800149* बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य *8510* बच्चों को टीका लगाना था, जिमसें कुल *8495* बच्चों को आज टीका लगाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले के सभी बच्चे (9 माह से 15 वर्ष तक) को मीजल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे।
आज बाघमारा में 3462, बलियापुर में 165, गोविंदपुर में 954, धनबाद सदर में 496, झरिया में 115, निरसा में 1810, तोपचांची में 1240, टुंडी में 253 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |