Posted by Dilip pandey
झारखंड में मर्ज हुए 6016 स्कूल फिर से खुलेगें, अब नहीं होगा छात्रों का ड्रॉपआउट
आजाद दुनिया न्यूज
रांचीः झारखंड में 5 साल पहले मर्ज हुए 6016 स्कूल फिर से खुलने जा रहें हैं. झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा में इस बात की घोषणा की गई है. इससे संबंधित दिशा-निर्देश राज्य के सभी जिलों के डीसी को दे दिया गया है. पूरे राज्य में छात्रों के ड्रॉप आउट रेशियो बढ़ने के कारण इसको कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. सरकार ने अभी हाल ही में 3469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था. आने वाले दिनों में 6 हजार शिक्षकों की और नियुक्ति की जानी वाली है. अभी फिलहाल उन बंद पड़ी स्कूलों की क्यी स्थिति है इस बारे में अभी सरकार ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है.
छात्रों की कमी के कारण मर्ज हुए थे स्कूल
गौरतलब है कि आज से 5 साल पहले झारखंड के सरकारी स्कूलों में छात्रों की कमी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को मर्ज किया था. पर अब सरकार उन्हीं मर्ज किये गए स्कूलों को फिर से खोलने वाली है. राज्य में कक्षा बढ़ने के साथ ही साथ छात्रों का ड्रॉपआउट रेशियो भी बढ़ते जा रहा है. 12 जिलों में हाईस्कूलों के स्तर पर छात्रों का ड्रॉपआउट रेशियो 10 प्रतिशत से अधिक है. इन 12 जिलों में से 7 जिले ऐसे हैं जहां हाइस्कूलों में 15 प्रतिशत छात्रों ने ड्रॉपआउट किया है. इससे संबंधित सारी रिपोर्ट सभी जिलों के बीईईओ से मांगा गया है. रिपोर्ट आने के बाद यह रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा.
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |