Posted by Dilip pandey
राँची।झारखण्ड का कुख्यात इनामी उग्रवादी PLFI के सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआईए और झारखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार कर राँची ले आया है। एनआईए और झारखण्ड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर दिनेश गोप गिरफ्तार किया है।रविवार की शाम दिल्ली से हवाई जहाज से राँची राँची लाया गया।दिनेश गोप को गिरफ्तार करने के लिए एनआईए एसपी के नेतृत्व में टीम गई थी।जिसमें झारखण्ड पुलिस के डीएसपी,इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारी और एनआईए और झारखण्ड पुलिस के जवान शामिल थे।वहीं राँची एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच दिनेश को गुप्त स्थानों पर ले जाया गया है।जहां पूछताछ की जायेगी।30 लाख के इनामी दिनेश गोप की गिरफ्तारी से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुप्रीमो दिनेश गोप के कई करीबी गुर्गे के पकड़े जाने के बाद पुलिस को दिनेश गोप के बारे में बहुत कुछ पता चल गया था। एनआईए और झारखण्ड पुलिस के कई चुनिंदा अधिकारियों को दिनेश गोप को खोज निकालने का टास्क दिया गया था।एनआईए और झारखण्ड पुलिस ने नेपाल के इलाके से गिरफ्तारी की है और दिल्ली लाया गया।दिल्ली से राँची लाया है।अब प्रेस कांफ्रेस में ही खुलासा होगा कि दरअसल गिरफ्तारी कहाँ हुई है।वर्षों से राज्य में आतंक का पर्याय बना कुख्यात उग्रवादी दिनेश गोप एनआईए और झारखण्ड पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |