Posted by Dilip pandey
2024 में पुनः बनेगी भाजपा की सरकार : जलाल भाजपा लोयाबाद मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन
धनबाद कतरास । भाजपा सरकार द्वारा लागू गरीबो से जुड़ी लाभकारी योजनाओं को बंद करके हेमंत सरकार कोयला,लोहा,बालू,पत्थर सहित अन्य खनिज संपदा लुटाने में व्यस्त है उक्त बातें बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शरद महतो उर्फ शत्रुघ्न महतो ने कतरास क्लब सिजुआ में भाजपा लोयाबाद मंडल के कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुई कहा,उन्होंने कि 2024 के चुनाव में जितने के लिये पार्टी संगठन के 7 यूनिटों के साथ एक सामूहिक बैठक करना होगा, पी एम व बाघमारा विधयाक द्वारा लाभकारी योजना व कार्यो को जन जन तक पहुचाना होगा, झारखंड में हेमंत सरकार द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है,1 रुपया में महिलाओं का जमीन रजिस्ट्री,गरीबो का मुफ्त इलाइज के लिये आयुष्मान योजना सहित अन्य योजनाओं को बंद करके कोयला,लोहा, पत्थर, बालू सहित खनिज संपदा को लूटने में व्यस्त है हेमन्त सरकार ।कार्यकर्ताओ की नाराजगी को दूर करना होगा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मो जलाल ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा ने ढील दिया है ताकि 2024 में पिछले चुनाव से ज्यादा सीट के साथ केंद्र में सरकार बनेगी,योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुचाने का कार्य करना होगा,भाजपा के जिला मंत्री महेश पासवान ने कहा कि लोयाबाद मंडल के 49 बूथ में पन्ना प्रमुख ने जो कार्य किया वह सराहनीय था,बी सी सी एल ,नगर निगम , प्रखंड कार्यालय में आंदोलन की आवश्यकता है,पिछले चुनाव की कमी को दूर करना है,कार्यकता के साथ प्रवास पर बल दिया,लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम कराने की बात कही,20 से 30 जून तक नरेंद्र मोदी के 9 साल की उपलब्धि को जन जन तक बताना है, 21 जून को योगा दिवस को सफल बनाने पर बल दिया,देश आजाद हुआ 1948 में झारखंड में कानून 1932 का कैसे चलेगा,बच्चे कैसे पढेंगे, जब उनका आवासीय नही बनेगा तो क्या करेंगे ,हर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक होना चाहिये। भाजपा के लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि जो भी दायित्व मिला उसे पूरा किये है और आगे भी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही,भाजपा द्वारा संचालित एक माह के कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं से निष्ठा पूर्वक कार्य करने पर बल दिया। मौके पर जिला मंत्री सह लोयाबाद मंडल प्रभारी महेश पासवान,पूर्व पार्षद महावीर पासी,अल्पसंख्यक मौर्चा के जिला उपाध्यक्ष मो जलाल,लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह ,सुरेश महतो, डब्लू आलम, राम सिंह, कृष्ण निषाद,सूरज महतो, पिंटू खान,दिनेश पासवान,गीता सिंह,सत्या देवी,जानकी देवी,पुनीता सिंह,पूनम देवी,गंगा बाल्मीकि, टिंकू दास, राजा यादव,अनिल मिर्धा,सत्येन्द्र पासवान,प्रदीप निषाद,सूरज महतो,सहित अन्य कार्यकता उपस्थित थे।अध्यक्षता लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह व संचालन दिनेश दिवान ने किया।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |