Posted by Dilip Pandey
धनबाद कतरास : रानी बाजार के राजेंद्र नगर में आलू विक्रेता दयानंद के घर में गैस टंकी में आग लग गई आग लगते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई. घर मैं फंसे लोगों को आस-पड़ोस के लोगों ने खिड़की तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला वही गैस टंकी में लगी आग को बुझाने में लग गए आग इतनी थी कि घर के रखे कपड़ों में आग पकड़ने लगे सभी लोगों ने गैस टंकी को भीगे कपड़े से बुझा लेने के बाद राहत की सांस ली.वही सुचना पाकर कतरास थाना आनन-फानन में आग लगे स्थल पर पहुंची और लोगों से बातचीत की लोगों ने बताया कि सभी घर के लोग ठीक है.