कॉवडियों ने गोमुख, हरिद्वार से लाकर शिवालयों में शिवलिंग पर चढाया जल
बता दे की आज हमारे भारत देश में सनातन धर्म के अनुसार बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शिवरात्रि का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर शिवभक्तों ने खुब जमकर जल अभिषेक किया ओर आशीर्वाद लिया। उसी क्रम में यूपी का जिला बुलन्दशहर भी पिछे नहीं रहा। तमाम जिला बुलन्दशहर व तहसीलों एंव गांव देहात के शिवालयों में भोले के भक्तों / कॉवडियों ने शिवलिंग पर बड़े विधीविधान से पूजा अर्चना कर जल अभिषेक किया। ओर प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा शिवालयों में महिलाओं ने खुब जमकर शिवशंकर जी महाराज का गुणगान भजन कीर्तन कर किया ओर प्रसाद वितरण किया।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
दि0-15/07/2023