झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:मंगलवार 18 जुलाई को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद शिक्षा अधीक्षक सह पदाधिकारी से मिलकर बांग्ला शिक्षा संबंधित मांग पत्र सौंपा ।मांग पत्र में जिले में चल रहे बांग्ला भाषा अल्पसंख्यक स्कूलों में पूर्व में जो शिक्षकों की नियुक्ति हुई है उसका जानकारी मांगा गया। बांग्ला अल्पसंख्यक स्कूलों में एक ही परिवार से दो सदस्य स्कूलों में शिक्षक कैसे हैं ? कैसे इनका नियुक्ति हुआ है। सभी अल्पसंख्यक स्कूलों में बांग्ला भाषा का पठन-पाठन सुचारू रूप से हो, झारखंड सरकार द्वारा जो अल्पसंख्यक बांग्ला स्कूलों का नियम है उसे हर हाल में पालन करना है , सभी बांग्ला भाषा और चरण को की स्कूलों में बांग्ला शिक्षा को लेकर छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए। बांग्ला भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति हो, प्रतिनिधिमंडल में बेंगू ठाकुर, सुशोवन चक्रवर्ती,टनी बनर्जी, राणा चट्टराज, रंजीत प्रमाणित,भीम सेन,अमिताभ बनर्जी थे।

Related posts