नवनियुक्त डिग्री महाविद्यालय जामाडोबा के प्राचार्य को किया गया अभिनंदन स्वागत

Posted by Dilip Pandey


झरिया :- झरिया विधानसभा के जामाडोबा स्थित नवनिर्मित डिग्री महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य आर.पी.सिंह को छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र नेता राजीव पांडेय के नेतृत्व गुलदस्ता तथा पौधा देकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया ।साथ ही प्राचार्य से महाविद्यालय के जनसमस्याओं को अवगत करवाया जिस पर प्राचार्य ने कहा की जल्द से जल्द सारी समस्याओं का निदान करने का प्रयास करूंगा! इस दौरान राजीव पांडेय ने कहा कि आरएसपी महाविद्यालय बेलगढिया चले जाने से छात्र छात्राओं को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। झरिया जामाडोबा में डिग्री महाविद्यालय में नामांकन चालू होने से झरिया के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र छात्राएं अपना नामांकन आसानी तौर पर करवा सकते है। उन्होंने कहा कि उक्त महाविद्यालय में इस सत्र से पठन पाठन होने से विशेषकर छात्राओ को कई किलोमीटर दूर जाने से बच सकेंगे तथा अपने पढ़ाई को निरंतर कर सकेंगे। झारिया विधानसभा में एक भी डिग्री कॉलेज न होना बहुत ही दुःख की बात थी। उक्त डिग्री कॉलेज के झरिया विधानसभा के जामाडोबा में आ जाने से छात्र तथा छात्राओ को उच्च शिक्षा से वंचित नही हो सकेगा। प्रतिनिधिमंडल में जे डी खान, विशाल कुमार, राहुल, शुभम शामिल थे।

Related posts