निरसा मासस कार्यालय में एके राय का चौथा पुण्यतिथि मनाया गया



धनबाद निरसा स्थित गुरुदास भवन मासस कार्यालय में कॉमरेड ए के राय का चौथी पुण्यतिथि मनाया गया l सर्वप्रथम सभी ने एके राय के चित्र पर फूल की माला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम की अध्यक्षता टूटून मुखर्जी तथा संचालन मुमताज अंसारी ने किया समारोह को संबोधित करते हुए l मासस के वरिष्ठ नेता आगम राम ने कहा कि एके राय ने मार्क्सवादी समन्वय समिति की स्थापना मार्क्सवाद की पाठशाला के रूप में किया था l उनका कहना था कि व्यवस्था परिवर्तन के बिना सत्ता परिवर्तन से कुछ नहीं होगा झारखंड गठन के पूर्व उन्होंने कहा था कि झारखंड बनने के बाद सत्ता अगर उत्पादक मेहनतकश वर्ग के हाथ में अगर नहीं आती है, तो झारखंड झगड़ा खंड में बदल जाएगा जो आज देखने को मिल रहा है, उन्होंने राजनीतिक मे नैतिकता और सिद्धांत के मापदंड को स्थापित किया आज उनके पुण्यतिथि पर संकल्प दिवस के रूप में मनाया चाहिए l जिससे हम पूंजीवादी और संप्रदायिक शक्तियों का डटकर मुकाबला कर सके l पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य रूप से आगम राम, निरसा प्रखंड अध्यक्ष टूटन मुखर्जी , मासस युवा नेता प्रभु सिंह, मुमताज अंसारी,लखन सिंह, कृष्णा रजक, भक्ति पोदो मोदी,मनोज सिंह,कीनू महतो,दीपक कुमार यादव इत्यादि उपस्थित हुए l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड

Related posts