संजीव कुमार, एसएसपी धनबाद
ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन को बनाया गया पलामू का एसपी, सिटी एसपी का अप्रैल में ही हो चुका है तबादला धनबाद की ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन का पलामू एसपी के पद पर स्थांतरण होने के बाद धनबाद में सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी पद खाली हो गया है. अब एसएसपी संजीव कुमार को सिटी और ग्रामीण का भार संभालना होगा. गौरतलब है कि 5 अप्रैल को ही धनबाद के सिटी एसपी राम कुमार का तबादला कर उन्हें लोहरदगा का एसपी नियुक्त किया गया था. तब से ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ही सिटी एसपी के भी प्रभार में थीं.वहीं गोविंदपुर जैप 3 के समादेष्टा प्रियदर्शी आलोक को भी बोकारो एसपी बनाया गया है. यहां भी किसी की नियुक्ति नही हुई है. निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार दुमका के एसपी बनाए गए हैं. निरसा एसडीपीओ पद पर भी अभी किसी की पदस्थापना नही हुई है.