Posted by Dilip Pandey
होम डेको प्रोडक्ट्स की न्यूनतम कीमत, उच्च क्वालिटी बना धनबादवासियों की पसंद
धनबाद: हीरक रोड 8 लेन,सहयोगी नगर, साधना हॉस्पिटल के सामने “होम डेको” फर्नीचर शोरूम खुलने से स्थानीय लोगों को वाजिब कीमतों के खूबसूरत फर्नीचर्स के खरीदारी के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ रहा है। पूर्व से ही सही कीमतों पर बेहतरीन खुद के फैक्ट्री में बनाए हुए पलंग, दीवान,सोफा बेड गद्दा ,टेबल कुर्सियों की धनबाद वासियों को न्यूनतम मूल्य में सेवाओं से एक चर्चित प्रतिष्ठान है। होम डेको के ओनर सुधांशु कुमार ने कहा ग्राहकों को बहुत ही उचित कीमत में फर्नीचर की टिकाऊ एवं मजबूत प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराना हमारा सर्वप्रथम उद्देश्य है। जिसमें हम काफी सफल हुए हैं यह हमारा तीसरा शोरूम है। वस्तुओं को कम कीमतों पर उपलब्ध कराने का खास कारण है कि शोरूम में हमने कोई एयर कंडीशन नहीं लगाया है और विज्ञापनों के खर्चों में भी कोई बजट नहीं रखा है फलस्वरुप कीमतें अन्य शोरूम की तुलना में न्यूनतम रहती है। पूर्व से ही सैकड़ों ग्राहकों का होम डेको के प्रति पूर्ण विश्वास है। शोरूम के प्राण सिंह ने कहा इस नवीन निर्माणाधीन क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए हमने होम डेको शोरूम के एक एरिया में डिपार्टमेंटल स्टोर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी रखा है जिसके कीमतों पर क्षेत्र के लोग काफी आकर्षित होकर अपनी जरूरत की वस्तुएं न्यूनतम मूल्य में क्रय कर रहे हैं। शोरूम को नियमित ग्राहक विश्वकर्मा बढ़ई समाज के प्रखंड अध्यक्ष विजय शर्मा ,मोहनलाल विश्वकर्मा,रोहित कुमार चौधरी,मोहित कुमार चौधरी, धनबाद के जाने-माने फर्नीचर व्यवसायी ओम प्रकाश भारती, विवेक लाला एवं अन्य शुभचिंतकों एवं रेगुलर ग्राहकों ने धनबाद वासियों की उचित कीमतों पर वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है।