कोक प्लांट संघर्ष समिति की 5 सूत्री मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग

Posted by Dilip Pandey

शीघ्र मांगे नहीं मानी गई तो 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन चक्का जाम: बॉबी पांडे

धनबाद: शुक्रवार को बीजेपी की महानगर महिला मोर्चा जिला महामंत्री बॉबी पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कोक प्लांट संघर्ष समिति के 5 सूत्री के मांगों को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड प्रबंधन जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा कोक प्लांट संघर्ष समिति के ग्रामीणों द्वारा 1 अगस्त को सभी ग्रामीण आउटसोर्सिंग कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे। गोपाली चौक के आउटसोर्सिंग कंपनी की वजह से ग्रामीणों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी पांच सूत्री मांगों को पूरा करने का कार्य बीसीसीएल प्रबंधक की जिम्मेदारी बनती है। वायु प्रदूषण द्वारा ग्रामीणों के घर में धूल कण उड़कर जमाव का एक जरिया है, ग्रामीण एरिया का पानी भी प्रदूषित हो गया है। घरों के पास पेड़ पौधों को भी गिरा कर नष्ट किया जा रहा है जो पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है इन्हीं कारणों को लेकर ग्रामीण 5 सूत्री की मांग करते हैं जिसमें ग्रामीणों के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार 75 % आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार दिया जाए।पानी का नियमित छिड़काव किया जाए।पेड़ पौधों को बचाया जाए।क्षेत्र में पानी की नियमित व्यवस्था किया जाए।
बिजली व्यवस्था को सुचारू किया जाए।
यह 5 सूत्री ग्रामीण की मांगों को पूरा करने की सारी जिम्मेदारी
महा प्रबंधक पीबी एरिया को जाती है इस इस संदर्भ में महाप्रबंधक पीबी एरिया, उपायुक्त धनबाद, वरीय आरक्षी अधीक्षक धनबाद, अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद,थाना प्रभारी पुटकी को कोक प्लांट संघर्ष समिति के ग्रामीणों ने पांच सूत्री मांगों को लिखित में देने का कार्य कर चुके हैं। और इससे पहले भी मीडिया के समक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सूचना दी गई है अतः मैं आज पुनः बीसीसीएल महाप्रबंधक पी बी एरिया से कहना चाहती हूं कॉक प्लांट संघर्ष समिति के पांच सूत्री मांगों को पूरी करें। आज इसी विषय पर कोक प्लांट संघर्ष समिति के ग्रामीण मेरे आवास पर उपस्थित होकर उन्होंने अपनी मांगों के विषय में चर्चा की। अगर शीघ्र 5 सूत्री मांगे नहीं मानी गई तो कोक प्लांट संघर्ष समिति 1 अगस्त को चक्का जाम करने का कार्य करेगी।

Related posts